विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

तीन साल का 'स्पाइडरमैन' : इस बच्चे के करतब देखकर दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे आप...

तीन साल का 'स्पाइडरमैन' : इस बच्चे के करतब देखकर दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे आप...
महज तीन साल का आरत हुसैनी सिर्फ हाथ-पांव के सहारे 10 फुट ऊंचे खंभे पर चढ़ जाता है...
नई दिल्ली: हम बचपन से स्पाइडरमैन की कॉमिक बुक्स और कार्टून फिल्में देखते आ रहे हैं, और पिछले कुछ सालों में तो हॉलीवुड में बेहतरीन तकनीक से स्पाइडरमैन पर फीचर फिल्में भी बनाई गईं, जो सुपर-डुपर हिट रही हैं... लेकिन क्या आपने कभी वास्तव में स्पाइडरमैन देखा है...?

आज हम आपको एक ऐसे बच्चे से मिलवाने जा रहे हैं, जो दरअसल, स्पाइडरमैन न होते हुए भी उससे किसी कदर कम नहीं है... महज तीन साल का यह बच्चा आरत हुसैनी ईरान का रहने वाला है, और सिर्फ अपने हाथ-पांव के सहारे लगभग 10 फुट ऊंचे खंभे पर चढ़ जाता है, और यही नहीं, वह उल्टी कलाबाज़ियां खाने और अलग-अलग तरह के करतब करने में भी माहिर है...
 
 

A post shared by I'm dad Arat (@arathosseini) on


आरत हुसैनी के पिता ने इंस्टाग्राम पर उसकी बहुत-सी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हुए हैं, जिनमें से कुछ हम आपके लिए लेकर आए हैं...
 
 

A post shared by I'm dad Arat (@arathosseini) on


आरत के पिता ने अपने बेटे के लिए इंस्टाग्राम का एक पेज अलग से भी बना रखा है, जिसमें कुछ और वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं... इस पेज पर मौजूद वीडियो उस समय खींचे गए हैं, जब वह जिम में कसरत, जी हां - आपने सही पढ़ा - जिम में कसरत कर रहा है...
 
 

A post shared by I'm dad Arat (@arathosseini) on


दिलचस्प बात यह है कि आरत सिर्फ कसरत करने, कलाबाज़ियां खाने या दीवारों पर चढ़ने में ही नहीं, तैराकी में भी माहिर है... उसका एक वीडियो तैरते हुए भी अपलोड किया गया है...
 
 

A post shared by Arat Hosseini (@arat.gym) on


अब ये सभी वीडियो देखने के बाद आप हमें कमेंट में बताइए, आरत से प्यार हुआ या नहीं, और क्या आपको स्पाइडरमैन की याद आई...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: