विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2012

तस्करों के गिरोह से 350 साल पुरानी तोप बरामद

मुंबई: मुंबई पुलिस ने तस्करों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ने का दावा किया है जिनके पास से 350 साल पुरानी तोप बरामद की गई है।

एक गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई की धारावी पुलिस ने टी जंक्शन के पास जाल बिछाकर तीन लोगों को हिरासत में लिया।

गिरफ्त में आए शख्स की पहचान सुरेन्द्र बंसी (45 साल), विजयेन्द्र चौहान (32 साल) और पाल सिंह (52 साल) के तौर पर हुई है।

डीसीपी कुलकर्णी के मुताबिक तोप का यह बैरल पाल सिंह हरियाणा से लेकर आया था और उसका दावा है कि वह उसके पूर्वजों के ज़माने से ही उसके पास है।

प्राथमिक जांच में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया की बैरल अष्टधातु की होने की वजह से उन्होंने इसकी कीमत एक करोड़ रुपये लगाई थी लेकिन मामला 65 लाख रुपये में ही तय हो पाया।

हालांकि पुलिस जांच में यह साफ़ नहीं हो पाया कि क्या यह बैरल अष्टधातु से बनी है।

पुलिस ने मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को भी दे दी है ताकि वह इस बात की पुष्टि कर पाए की क्या यह तोप 350 साल पुरानी है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तस्करों का गिरोह, 350 साल पुरानी तोप, 350 Years Old Barrel