एक ऑटो में कितने लोग हो सकते हैं, 3 या 4 लोग, मगर यूपी में एक ऑटो में ड्राइवर मिलाकर कुल 27 लोग मौजूद थे. ये नज़ारा यूपी के फतेहपुर जिले में देखने को मिला. ये मामला पूरी तरह से हैरान करने वाला है आपको बता दें कि एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर ड्राइवर सहित 27 लोग बकरीद की नमाज पढ़कर वापस जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार से जा रही ऑटो पर नजर चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों की पड़ी तब जाकर पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो रिक्शा को रोका और एक-एक करके बच्चों सहित 27 लोगों की गिनती गिनकर ड्राइवर को फटकार भी लगाई. पुलिस ने ऑटो को सीज़ कर दिया है.
वीडियो देखें
यूपी के फ़तेहपुर में एक ऑटो में 27 यात्री … पुलिस ने पकड़ा … अद्भुत @ndtv pic.twitter.com/Aq21rsqh4g
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) July 11, 2022
फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस बकरीद पर्व के मद्देनजर चौराहे पर मुस्तैद थी तभी बिंदकी कस्बे से थाना क्षेत्र के महरहा गाँव के रहने वाले बच्चों सहित 27 मुस्लिम परिवार के लोग बकरीद की नमाज अदा करके ऑटो रिक्शा में सवार होकर तेज रफ़्तार से अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार से जा रही ऑटो रिक्शा पर नजर पुलिस की पड़ी , जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस फाॅर्स ने ने ऑटो रिक्शा को दौड़ाकर पकड़ा ,
पुलिसकर्मी इस ऑटो और उसमें सवार लोगों को देखने के बाद हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस ऑटोवाले का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग सवार थे. सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो इस तरह के मामलों से एक्सिडेंट होने की संभावना होती है. ऐसे में सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है.
Viral Video: श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों की मस्ती, PM के बेड पर जमकर की कुश्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं