चीन: छापा मारकर पुलिस ने बरामद किए डाइनासौर के 231 अंडे

चीन: छापा मारकर पुलिस ने बरामद किए डाइनासौर के 231 अंडे

चीन पुलिस ने बरामद किए डाइनासौर के अंडों के जीवश्म

बीजिंग:

चीन के दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पुलिस ने छापा मारकर एक घर से डाइनासौर के 231 अंडों के जीवाश्म और एक डाइनासौर का कंकाल बरामद किया। पुलिस ने 29 जुलाई को छापा मारा था और अंडे बरामद किए थे।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने हेयुआन शहर की सरकार के हवाले बताया, ये अंडे करीब 65 मिलियन साल पुराने बताए जा रहे हैं। कंकाल Psittacosaurus प्रजाति का है। हेयुआन चीन में डाइनासौर का गृह नगर माना जाता है। पिछले कुछ दशकों में यहां से कई अंडों के जीवश्म मिल चुके हैं।

शहर के म्यूजियम में 10 हजार से ज्यादा डाइनासौर के अंडे रखे हैं जो अपने आप में गिनीज रिकॉर्ड है। चीन में इस प्रकार के जीवाश्म सरकारी मालिकाना हक के तहत आते हैं। इनका व्यापार करना या इन्हें अपने पास रखना प्रतिबंधित है। केवल कुछ विशेष संस्थान और प्रफेशनल्स ही इन्हें रख सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेयुआन में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर गैरकानूनी खुदाई के बाद स्थानीय लोगों ने कई अंडे पहले ही लूट लिए थे, इसके बाद 28 जुलाई को फिर यहां अंडे पाए गए। इसके बाद पुलिस ने शक की बिनाह पर छापा मारा और इन्हें बरामद किया।