विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

VIDEO Viral: 2 साल के बच्चे ने अलमारी के नीचे दबे जुड़वां भाई को ऐसे बचाया, आप हो जाएंगे हैरान

VIDEO Viral: 2 साल के बच्चे ने अलमारी के नीचे दबे जुड़वां भाई को ऐसे बचाया, आप हो जाएंगे हैरान
Viral Video: 2 साल के बच्चे की बहादुरी...
नई दिल्ली: अमेरिका के उटाह में एक दो साल के बच्चे ने अपने जुड़वां भाई को बचाया. दरअसल, खेलते-खेलते अलमारी बच्चे एक ऊपर गिर गई थी. बच्चे का पूरा शरीर इसमें फंस गया था. 2 साल के बच्चे से इस तरह समझदारी और दिलेरी की उम्मीद करना मुश्किल लगता है, लेकिन ऐसा हुआ है.

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दोनों बच्चे अलमारी की खुली ड्रॉर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं कि तभी यह पूरी तरह से दोनों बच्चों पर पलट जाती है, जिसमें एक अपने पैरों को खींचते हुए बाहर निकल जाता है, लेकिन दूसरा बच्चा फंसा रह जाता है और लगातार रोता रहता है.

दूसरा बच्चा लगातार भारी टेबल को हटाने का रास्ता खोजता दिखता है. वह अकेला होता है और अपने दर्द से कराहते भाई को मदद देने की कोशिश करता है. थोड़ी देर तक उसे कामयाबी नहीं मिलती, लेकिन बाद में वह पूरी ताकत लगाकर धीरे-धीरे ड्रेसिंग टेबल को खिसकाकर अपने भाई को बाहर निकालता है. कितनी कम उम्र के बच्चे से ऐसे समझदारी भरे व्यवहार की उम्मीद नहीं कर पाते हैं.

बच्चों की मां कायली शॉफ ने एक टीवी से कहा कि उन्होंने अलमारी के गिरने की कोई आवाज नहीं सुनी. उन्होंने पूरी घटना को बाद में वीडियो में देखा.

बच्चे के पिता ने रविवार को फेसबुक पर इसका वीडियो लिंक शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि उनका बेटा ठीकठाक है.पिता ने फर्नीचर से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया है.

सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखनेवालों का दिल दहल जाता है, लेकिन जैसे ही बच्चा सुरक्षित बाहर निकल जाता है तो सब राहत की सांस लेते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, Utah, अलमारी के नीचे दबा बच्चा, 2 साल के बच्चे की बहादुरी, वायरल वीडियो, America, America And Europe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com