विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

कैलिफोर्निया के 12 वर्षीय छात्र को मिलेगा यूनिवर्सिटी में दाखिला

कैलिफोर्निया के 12 वर्षीय छात्र को मिलेगा यूनिवर्सिटी में दाखिला
तनिष्क अब्राहम
कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो के रहने वाले 12 वर्षीय एक छात्र को देश के दो विश्वविद्यालय दाखिला देने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि इतनी कम उम्र में छात्र के पास पहले से ही तीन कम्युनिटी कॉलेजों की डिग्रियां हैं और उसका सपना या यूं कह लें कि उसकी योजना 18 वर्ष की उम्र पूरी करते करते बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना और फिर मेडिकल अनुसंधानकर्ता बनना है।

सैक्रामेंटो टेलीविजन स्टेशन सीबीएस की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, तनिष्क अब्राहम नामक इस छात्र को देश की यूसी डेविस (यूनीवर्सिटी) दाखिला देने के लिए तैयार है और उसे यूसी सेंट क्रूज के लिए एक रीजेंट छात्रवृत्ति मिल चुकी है। बहरहाल, अभी तक उसने यह फैसला नहीं किया है कि उसे किस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना है।

तनिष्क ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि 18 साल की उम्र तक मेरे पास एम.डी. की डिग्री हो।’’ उसने सात साल की उम्र में कम्युनिटी कॉलेज शुरू किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया, सैक्रामेंटो, तनिष्क अब्राहम, California, Sacramanto, Tanishka Abraham, Tanishq Abraham