विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2013

हमले में बाल-बाल बचे यमन के प्रधानमंत्री

सना: यमन के प्रधानमंत्री के काफिले पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी, पर वह इस हमले में बाल-बाल बच गए।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यमन के दक्षिणी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी पर जानलेवा हमला किए जाने के बाद राजधानी सना में प्रधानमंत्री मोहम्मल सलिम बसिंदवा के काफिले पर भी हमला हुआ।

प्रधानमंत्री के एक मीडिया सहयोगी अली अल सरारी ने शनिवार को बताया कि बिना नंबर प्लेट के वाहन पर सवार बंदूकधारियों ने प्रधानमंत्री के तीन वाहनों के काफिले पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कुछ वाहनों में गोलियां लगने से छेद भी हो गए, हालांकि इस हमले में बसिंदवा बाल-बाल बच गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन के पीएम पर हमला, मोहम्मल सलिम बसिंदवा, Yemen PM Attacked, Mohammal Salim Basindwa