अदन:
अमेरिकी मूल का यमनी धार्मिक गुरू और संदिग्ध आतंकवादी अनवर अवालकी एक अमेरिकी ड्रोन हमले में बाल बाल बच निकला। यह हमला अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के तीन दिन बाद किया गया था। एक कबिलाई सूत्र ने बताया कि अलकायदा के गढ़ यमन के शाबवा प्रांत में बृहस्पतिवार को यह हमला हुआ। साना के पूर्व में शाबवा में अवालकी के कबिले के एक सूत्र ने बताया कि अवालकी की कार को निशाना बनाया गया। उसके साथ अलकायदा का एक अन्य सदस्य था। दोनों बच निकले हालांकि कार को मामूली नुकसान पहुंचा।