विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2015

इस्लामिक स्टेट के समर्थक ने कहा, मैंने बराक ओबामा को मार दिया होता

इस्लामिक स्टेट के समर्थक ने कहा, मैंने बराक ओबामा को मार दिया होता
सिनसिनाती:

यूएस कैपिटॉल पर हमले की साजिश रचने के एक आरोपी ने जेल से एक टीवी स्टेशन को फोन पर बताया कि यदि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह वाशिंगटन जाता और राष्ट्रपति बराक ओबामा की कनपटी पर बंदूक रख देता।

सिनसिनाती में डब्ल्यूएक्सआईएक्स टीवी ने बताया कि क्रिस्टोफर ली कॉर्नेल (20) ने केंटुकी जेल से उन्हें बताया कि वह इस्लामिक स्टेट समूह का समर्थक है और आतंकी समूहों पर अमेरिकी कार्रवाई का बदला लेने के लिए वह अमेरिका के सरकारी अधिकारियों को मारने की साजिश रच रहा था। टीवी स्टेशन ने बीती रात उसके साक्षात्कार का कुछ हिस्सा प्रसारित किया।

जब उससे यह पूछा गया कि अगर जनवरी में वह पकड़ा नहीं जाता तो क्या करता, इस पर कॉर्नेल ने जवाब दिया, ‘‘मैं अपनी बंदूक को ओबामा की कनपटी पर रखकर गोली चला देता। इसके बाद मैं सीनेट और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों को गोली मारता और इस्राइल के दूतावास समेत कई और इमारतों को अपना निशाना बनाता।’’

कार्नेल ने कहा कि वह इसलिए हमले करना चाहता था क्योंकि अमेरिका विशेषकर राष्ट्रपति ओबामा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते हैं।

उसने कहा, ‘‘वह कह सकते हैं कि मैं आतंकवादी हूं लेकिन आप जानते हैं कि हम अमेरिकी सैन्य बलों को आतंकवादी के तौर पर ही देखते हैं, जो हमारी जमीन पर आकर, हमारे संसाधन चुरा रहे हैं, हमारे लोगों को मार रहे हैं और हमारी महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं।’’

खुद को बार बार मुस्लिम बता रहे कार्नेल ने कहा कि इस्लामिक स्टेट को व्यापक समर्थन प्राप्त है।

उसने कहा, ‘‘हम ओहायो में हैं, हम हर राज्य में हैं। जितना आप सोचते हैं, हम उससे कहीं अधिक संगठित हैं।’’ अभी कॉर्नेल केंटुकी जेल में सजा काट रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति बराक ओबामा, ओबामा की हत्या, क्रिस्टोफर ली कॉर्नेल, President Barack Obama, Christopher Cornell
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com