
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
अमेरिका में दुनिया की सबसे लंबी आइसक्रीम डेजर्ट बनाने का रिकार्ड बनाया गया है. इसकी लंबाई 1386.62 मीटर है. अमेरिका में स्पिरिट ऑफ टैक्सास उत्सव में बनाई गई विशालकाय आइसक्रीम में 500 गैलन वनीला आइसक्रीम और कैंडी क्रंच चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया. आइसक्रीम के ऊपर 300 गैलन चॉकलेट और स्ट्राबेरी सिरप, क्रीम के 2000 कैन, 20000 चेरी आदि का इस्तेमाल हुआ है.
इस दौरान आकलन करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की तरफ से क्रिस्टिना कोनलोन मौजूद थीं. इस विशालकाय आइसक्रीम डेजर्ट को उत्सव में शिरकत करने वाले 4000 से ज्यादा लोगों ने 30 मिनट के भीतर खाकर खत्म कर दिया. (इनपुट भाषा से)
इस दौरान आकलन करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की तरफ से क्रिस्टिना कोनलोन मौजूद थीं. इस विशालकाय आइसक्रीम डेजर्ट को उत्सव में शिरकत करने वाले 4000 से ज्यादा लोगों ने 30 मिनट के भीतर खाकर खत्म कर दिया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं