
काला ब्राउन को जहाज के कंटेनर में बांधकर रखा गया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तलाशी को पहुंची पुलिस ने कंटेनर को अंदर से पीटे जाने की आवाज सुनी
एक यौन अपराधी टॉड कोहलहेप की है यह संपत्ति
अंदर से काला ब्राउन ने आवाज लगाई, मुझे बाहर निकालो
एक स्थान की तलाशी के वारंट के साथ पहुंची पुलिस ने एक कंटेनर को अंदर से तेजी से पीटे जाने की आवाज सुनी. इसके बाद 30 साल की काला ब्राउन को खोज निकाला गया. यह संपत्ति एक यौन अपराधी टॉड कोहलहेप की है, सीएनएन और डब्ल्यूवायएफएफ की रिपोर्ट के अनुसार, टॉड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्पार्टनबर्ग काउंटी के शेरिफ चक राइट के अनुसार,, हमने महिला को किसी पालतू पशु की तरह बंधा हुआ देखा, वाकई यह बेहद भावुक कर देने वाला क्षण था. उन्होंने कहा कि चेन इस महिला के गले में चेन बंधी हुई थी. इसे ईश्वरीय कृपा ही कहा जाएगा कि हमने महिला को जीवित पाया.
अंदर से पीटे जाने की आवाज सुनने के बाद अधिकारियों ने कंटेनर को थपथपाया. राइट के अनुसार, अंदर से ब्राउन ने आवाज लगाई, 'मेरी मदद करो, मुझे बाहर निकालो.' ब्राउन ने अधिकारियों को बताया कि ब्राउन दो माह से इस कंटेनर में थी. इस महिला का बॉयफ्रेंड चार्ल्स कार्वर भी अगस्त से लापता है. उसका अब तक पता नहीं लग सका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला, दक्षिण कैरोलिना, बंधी हुई मिली, कंटेनर, काला ब्राउन, Woman, South Carolina, Chained, Container, Kala Brown