बीजिंग:
चीन में सुरक्षा संबंधी घटनाओं में कमी लाने के लिए खनन, पेट्रोकेमिकल, कोयला व पटाखे की कंपनियों को खतरनाक कार्य करने के लिए रोबोट तथा स्वचालित उपकरणों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है।
चीन के कार्य सुरक्षा प्रशासन (एसएडब्ल्यूएस) ने गुरुवार को कहा कि शांशी कोल व केमिकल इंडस्ट्री ग्रुप व शुलन माइनिंग एंड डांसिंग फायरवर्क्स ग्रुप सहित दस कंपनियों का चयन पायलट कार्यक्रम के लिए किया गया है।
व्यावसायिक चोटों को कम करने और उत्पादन प्रक्रिया में सुधार के लिए यह कंपनियां मजदूरों की जगह रोबोट तथा मशीनरी का इस्तेमाल करेंगी। उन्हें कंपनी के कर्मचारियों के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन करने और अच्छे अनुभवों को साथियों के साथ साझा करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि एसएडब्ल्यूएस के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में बीते साल अकेले कोयला खदानों में दुर्घटनाओं के कारण 931 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
चीन के कार्य सुरक्षा प्रशासन (एसएडब्ल्यूएस) ने गुरुवार को कहा कि शांशी कोल व केमिकल इंडस्ट्री ग्रुप व शुलन माइनिंग एंड डांसिंग फायरवर्क्स ग्रुप सहित दस कंपनियों का चयन पायलट कार्यक्रम के लिए किया गया है।
व्यावसायिक चोटों को कम करने और उत्पादन प्रक्रिया में सुधार के लिए यह कंपनियां मजदूरों की जगह रोबोट तथा मशीनरी का इस्तेमाल करेंगी। उन्हें कंपनी के कर्मचारियों के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन करने और अच्छे अनुभवों को साथियों के साथ साझा करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि एसएडब्ल्यूएस के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में बीते साल अकेले कोयला खदानों में दुर्घटनाओं के कारण 931 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं