विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2017

बेनजीर हत्या मामले में मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं मुशर्रफ, लौटेंगे पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए स्वदेश लौटेंगे.

बेनजीर हत्या मामले में मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं मुशर्रफ, लौटेंगे पाकिस्तान
परवेज मुशर्रफ. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए स्वदेश लौटेंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने 2007 के बेनजीर हत्याकांड के मामले में गुरुवार को मुशर्रफ को भगोड़ा करार दिया था.

यह भी पढ़ें : बेनजीर हत्याकांड: फैसले से नाखुश पूर्व राष्ट्रपति जरदारी करेंगे अपील

VIDEO:पुलिस रिमांड पर भेजे गए परवेज मुशर्रफ
स्वस्थ होने पर स्वदेश लौटेंगे मुशर्रफ
मुशर्रफ ने मीडिया को जारी किए गए बयान में रविवार को कहा कि रावलपिंडी आतंकवाद रोधी अदालत का फैसला उनके खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, जब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाउंगा, तब मैं निश्चित तौर पर पाकिस्तान लौटूंगा और मुकदमे का सामना करूंगा. इस मामले में मुझे फंसाया गया है, जबकि इस दर्दनाक मौत से मेरा कोई लेना देना नहीं है. इस मामले में उन पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. वह दुबई में स्वनिर्वासन में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: