हनोई:
वियतनाम की पुलिस ने सोमवार को कहा कि देश के एक पत्रकार ले होआंग की पत्नी ने स्वीकार किया है कि उसने अपने पति को सोते समय तेल छिड़क कर उसे जला दिया। आरंभिक दौर में पत्रकार के सहयोगियों ने आशंका जताई थी कि खोजी रिपोर्टिंग करने के कारण उसकी हत्या कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया अधिकार गुटों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया था कि कोई व्यक्ति खिड़की के जरिये उसके कमरे में घुसा और उसे आग लगा दी। 50 वर्षीय होआंग नगुओई लाओ डांग समाचार पत्र के संवाददाता थे। सरकारी मीडिया ने कहा कि पुलिस का मानना है कि होआंग की पत्नी ट्रान थी थुए लियु अक्सर जुआ खेलती थी और उसका पैसे को लेकर अपने पति से झगड़ा होता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वियतनाम, पत्रकार, हत्या, पत्नी