
- थाईलैंड पुलिस ने एक महिला को बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
- महिला ने 3 सालों में मंदिरों के खातों से 100 करोड़ रुपये की रकम ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूल की और ऑनलाइन जुआ खेला.
- जांच में 80 हजार से अधिक फोटो और वीडियो मिले हैं, जिनसे कई और भिक्षुओं के शामिल होने की संभावना सामने आई है.
सेक्स, पैसे और ब्लैकमेलिंग के एक मामले का खुलासा थाईलैंड पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि 30 साल की विलावन एम्सावत नाम की एक महिला ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए, उन्हें शूट किया और फिर इसके जरिए ब्लैकमेलिंग में 102 करोड़ रुपये (385 मिलियन बाट, करीब 11.9 मिलियन डॉलर) ऐंठ लिए. ये मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से थाईलैंड के पवित्र बौद्ध संस्थान पर सवाल खड़े होना शुरू हो चुके हैं. इससे पहले भी बौद्ध भिक्षुओं पर ड्रग तस्करी के आरोप लगे थे.
तीन साल से कर महिला कर रही थी ब्लैकमेल
महिला पिछले 3 सालों से लगातार बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर रही थी. साथ ही पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी कि, जब उसके घर पर तलाशी ली गई तो 80 हजार से ज्यादा फोटो और वीडियो मिले हैं. ये मामला थाईलैंड में एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. संस्थान की तरफ से कम से कम 9 बौद्ध भिक्षुओं पर कार्यवाई की गई है. पुलिस ने कहा है कि मामले में अभी जांच चल रही है, आगे और भी कुछ नामों का खुलासा हो सकता है.
बैंकॉक से हुई गिरफ्तार
विलावन को थाईलैंड पुलिस ने बैंकॉक से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, चोरी के आरोप विलावन पर लगाए हैं. पुलिस ने मामले में तुरंत ही कार्यवाई की क्योंकि डर था कि विलावन सबूतों को मिटा सकती है.
मंदिरों के अकाउंट्स से ट्रांसफर कराती थी पैसे
पुलिस ने बताया कि विलावन मंदिरों के खातों से बड़ी रकम भिक्षुओं को ब्लैकमेल करके निकलवाती थी. इसी के लिए उसने ये पूरा जाल बिछाया. एक मठाधीश से उसने 72 लाख बाट की मांग की, जो बाद में डर और शर्म की वजह से भिक्षुणी धर्म छोड़कर भाग गया.
कई हजारों फोटो और वीडियो जांच में मिले
डिजिटल फोरेंसिक को विलावन के कई फोन पर हज़ारों तस्वीरें, वीडियो और चैट्स मिली हैं, जिससे पता चल रहा है कि थाईलैंड के कई और भिक्षु इस मामले में शामिल हो सकते हैं. साथ ही जांच में ये पता चला कि पिछले 3 सालों में उसके बैंक खातों में 385 मिलियन बाट (101 करोड़ रुपये से ज्यादा) का अमाउंट डिपॉजिट हुआ है. वहीं माना जा रहा है कि इसका ज्यादातर इस्तेमाल ऑनलाइन जुए की साइटों पर खर्च किया गया है.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने दिए निर्देष
थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने कहा है कि मामले में पारदर्शी जांच की जाए, जिससे बौद्ध धर्म में भक्तों की आस्था और विश्वास में कोई कमी ना हो. साथ ही भिक्षुओं के नियमों और मंदिर की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स की रिव्यू के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने फेसबुक पर एक पेज भी बनाया है, जिसमें जनता से भिक्षुओं के गलत व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जिससे मामले से जुड़े लोगों को कड़ी सजा दिलाई जा सके. वहीं दूसरी तरफ विलावन अपनी गिरफ्तारी के बाद से चुप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं