विज्ञापन

WHO ने मंकीपॉक्स को ग्‍लोबल हेल्‍थ इमरजेंसी क्‍यों घोषित किया, जानिए ये 5 बातें 

WHO ने कहा कि पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के प्रकोप को रणनीति के जरिये रोका जा सकता है. 

WHO ?? ????????? ?? ??????? ?????? ???????? ?????? ????? ????, ????? ?? 5 ?????
नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स (Monkeypox) को ग्‍लोबल हेल्‍थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. डब्‍ल्‍यूएचओ का यह अलर्ट मंकीपॉक्स के खिलाफ वैश्विक स्‍तर पर सहयोग का आह्वान करता है.

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने यह तय किया है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य आपातकाल का प्रतिनिधित्‍व करता है."

  2. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के प्रकोप को रणनीति के जरिये रोका जा सकता है. 

  3. डब्ल्यूएचओ के 60 सदस्य देशों में इस साल अब तक मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और पांच मौतें हुई हैं. 

  4. डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा कि वह इमरजेंसी घोषित कर रहा है क्योंकि यह जरूरी है कि सभी देश मंकीपॉक्स से निपटने के लिए प्रभावी जानकारी और सेवाएं तैयार करने और वितरित करने के लिए एक साथ काम करें. 

  5. मंकीपॉक्स के लिए वर्तमान में कोई विशिष्ट उपचार नहीं है. मरीजों को आमतौर पर एक विशेष अस्पताल में रहने की आवश्यकता होगी, जिससे संक्रमण न फैले और सामान्य लक्षणों का इलाज किया जा सके. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com