विज्ञापन

यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा रूस? एक प्रश्न के जवाब में ये क्या बोले पुतिन

यूक्रेन पहले संयुक्त रूस का हिस्सा रहा है. सोवियत संघ के विघटन के समय 1991 में यूक्रेन को भी परमाणु हथियारों का जखीरा मिला था लेकिन 1994 में उसने रूस, अमेरिका और ब्रिटेन से मिले सुरक्षा के आश्वासन के बाद उन्हें त्याग दिया था. 

यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा रूस? एक प्रश्न के जवाब में ये क्या बोले पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन.
नई दिल्ली:

Russia Ukraine War news: आज की 21वीं सदी में कोई युद्ध इतना लंबा चल सकता है जितना कि रूस और यूक्रेन में बीच चला है, सोचना भी असंभव है. दोनों देशों में एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है और दूसरा अपनी सैन्य सहायता के लिए बाहरी मुल्कों पर निर्भर है. ऐसी स्थिति में भी ढाई साल से ज्यादा युद्ध चल जाए तो आज के समय में यह आश्चर्य ही है.  रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं और इसी शक्ति के दम रूस लगातार अमेरिका सहित उन देशों को धमकाता आ रहा है जो यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. 

ऐसे में रूस के राष्ट्रपति से यदि कोई यह सवाल पूछ ले कि यदि यूक्रेन को परमाणु हथियार मिल जाएं तो क्या होगा. तो व्लादिमिर पुतिन का क्या जवाब होगा.  उन्होंने इसी प्रश्न का जवाब देते हुए कहा है कि यूक्रेन को अगर परमाणु हथियार मिलते हैं तो रूस अपने पास उपलब्ध सभी हथियारों का इस्तेमाल उसके खिलाफ करेगा. उन्होंने यह बात कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

क्या यूक्रेन को मिलेगा परमाणु हथियार, पुतिन का एक्शन

पुतिन से न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित उस रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जनवरी में पद छोड़ने से पहले यूक्रेन को परमाणु हथियार दे सकते हैं. इसी के जवाब में पुतिन ने जो कहा उससे यूक्रेन और यूरोपीय देशों में जरूर डर का दंश तो लगा ही होगा. यूक्रेन में यदि रूस ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो यूक्रेन का दुनिया के नक्शे से गायब होना तय है और यह विश्वशांति के लिए एक खतरा भी होगा. 

ऐसी सूरत में यूक्रेन को बरबाद कर सकता है रूस

पुतिन ने प्रश्न के जवाब में आगे कहा कि अगर हमसे लड़ रहा देश परमाणु शक्ति संपन्न बनता है तो हमें क्या करना चाहिए ? इसका जवाब स्पष्ट है. हम अपने पास उपलब्ध सभी विनाशकारी हथियारों का इस्तेमाल उसके खिलाफ करेंगे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि हमारी नजर हर गतिविधि पर है. अगर कोई खुले तौर पर आधिकारिक रूप से परमाणु हथियार का हस्तांतरण करता है तो वह परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन होगा.'

यूक्रेन के पास नहीं है परमाणु हथियार

यूक्रेन की परमाणु क्षमता पर सवाल उठाते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन खुद परमाणु हथियार नहीं बना सकता है. यूक्रेन केवल कुछ डर्टी बम तैयार कर सकता है, जिनमें रेडियोएक्टिव तत्वों का इस्तेमाल हो सकता है. ऐसे बम विकिरण पैदा कर कुछ लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर यूक्रेन ने ऐसी हरकत की तो हम उसे समुचित जवाब देंगे.

एक समय यूक्रेन के पास था परमाणु जखीरा

गौरतलब है कि यूक्रेन पहले संयुक्त रूस का हिस्सा रहा है. सोवियत संघ के विघटन के समय 1991 में यूक्रेन को भी परमाणु हथियारों का जखीरा मिला था लेकिन 1994 में उसने रूस, अमेरिका और ब्रिटेन से मिले सुरक्षा के आश्वासन के बाद उन्हें त्याग दिया था. 

बिना शर्त शांति वार्ता को तैयार रूस

वहीं, युद्ध की समाप्ति को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ बिना शर्त शांति वार्ता शुरू करने के लिए रूस तैयार है, लेकिन इसके लिए यूक्रेन को इच्छा दिखानी होगी.

दे दी यूक्रेन को धमकी

पुतिन ने दावा किया कि वह जल्द ही यूक्रेन की राजधानी के कुछ और ठिकानों को निशाना बना सकता है. ये निशाना कीव के प्रमुख सरकारी भवन हो सकते हैं. गौरतलब है कि इन भवनों की सुरक्षा में पश्चिमी देशों के एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया गया है. वहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस की नई ओर्शनिक हाइपरसोनिक मिसाइल को रोक पाने में कोई भी डिफेंस सिस्टम सक्षम नहीं है. उन्होंने इसी के साथ यूक्रेन को समझाने और बताने की कोशिश भी कि वह संयम बरते और अमेरिका तथा ब्रिटेन की मिसाइलों का प्रयोग कर युद्ध में हथियारों के प्रयोग को न बढ़ाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: