विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

चीन के रक्षा मंत्री ने 'समुद्री युद्ध' की तैयारी पर जोर दिया

चीन के रक्षा मंत्री ने 'समुद्री युद्ध' की तैयारी पर जोर दिया
अंतरराष्ट्रीय पंचाट ने दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे के खिलाफ आदेश दिया था (फाइल फोटो)
हांगझू: चीन के रक्षा मंत्री चांग वानकुआन ने समुद्र में सुरक्षा खतरों के प्रति आगाह किया और संप्रभुता की सुरक्षा के लिए समुद्र में युद्ध के लिए ठोस तैयारी का आह्वान किया. पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में नेशनल डिफेंस वर्क के निरीक्षण के दौरान चांग ने यह बात कही.

चांग ने राष्ट्रीय सुरक्षा हालात खासकर समुद्र से खतरों की गंभीरता की पहचान करने का आह्वान किया. चांग ने कहा कि सेना, पुलिस तथा लोगों को राष्ट्रीय संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए स्थानांतरित होने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने लोगों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दक्षिण चीन सागर, चीनी रक्षा मंत्री, समुद्री युद्ध, China, South China Sea, War At Sea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com