विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

पाकिस्तान : बस में आग लगने से 11 मरे, 34 घायल

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बस में आग लगने से उसमें सवार कम से कम 11 लोग मारे गए और 34 अन्य घायल हो गए। मृतकों में सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बस में एक बारात सवार थी।

बस में सवार पुरुष वाहन की आग की लपटों से घिरने से पहले उससे निकलने में सफल रहे। बस में दूल्हा और दुल्हन नहीं थे। वे एक दूसरे वाहन में सफर कर रहे थे। डॉन अखबार ने अपनी खबर में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने और 34 के घायल होने की जानकारी दी।

हादसे में 32 लोग गंभीर रूप से जल गए और उनका इलाके के कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। आग से मामूली रूप से झुलसने वाले दो और लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अफगानिस्तान में बस खड्ड में गिरी, 18 मरे
अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में रविवार को एक यात्री बस खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि दुर्घटना बाला मुरघब जिले में हुई। हादसे में तीन लोग घायल बताए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सिंध, बस, मृतक, बारात, अफगानिस्तान, Wedding, Bus Fire, Pakistan