विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

एक साल से भी कम समय में दुनिया में भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना : नरेंद्र मोदी

एक साल से भी कम समय में दुनिया में भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना : नरेंद्र मोदी
मंगोलिया: मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के कुछ मुख्य अंश:
  • मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुद्ध की शिक्षा ने मंगोलिया पर गहरा असर डाला। 
  • अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना। उन्होंने मंगोलिया से कहा कि हम साथ में काम करें तो कमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का नेतृत्व करने को तैयार है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मंगोलिया गौतम बुद्ध का देश है। मंगोलिया को देखकर पता चलता है दुनिया कितनी खूबसूरत है। मोदी ने कहा कि मंगोलिया की संसद को संबोधित करने में गर्व हो रहा है।
  • हम इस बात से सचेत है कि हमारे सामने चुनौतियां काफी बड़ी है, लेकिन इसके बावजूद हमें अपनी सरकार की नीतियों और कार्यों पर पूरा भरोसा है।
  • एक साल पहले हुए चुनाव में देश के सवा सौ करोड़ भारतीयों ने देश में बदलाव और विकास के लिए मानव इतिहास के अब तक के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में हमें वोट दिया।
  •  हमें इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे संबंध नए युग के हर क्षेत्र में मजबूत होंगे।
  •  हमारे मानवीय रिश्ते तो मजबूत हो चुके हैं लेकिन हमारे आर्थिक संबंध अभी बहुत साधारण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com