विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2015

हम अमेरिका में अमेरिकी बनने आए हैं, भारतीय-अमेरिकी नहीं : जिंदल

हम अमेरिका में अमेरिकी बनने आए हैं, भारतीय-अमेरिकी नहीं : जिंदल
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

लुइसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल का कहना है कि वे टुकड़ों में बंटी पहचान में विश्वास नहीं रखते और पूरी तरह अमेरिकी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि चार दशक पहले उनके माता-पिता भारत से अमेरिका में अमेरिकी बनने के लिए आए थे, भारतीय-अमेरिकी बनने नहीं।

उन्होंने अपनी भारतीय पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए प्रवासियों से यहां की सभ्यता के साथ घुलमिल जाने का आह्वान किया।

जिंदल ने एक तैयार भाषण में कहा, 'मेरे माता-पिता अमेरिकी सपने की खोज में आए थे और उन्होंने उसे पूरा किया। उनके लिए अमेरिका सिर्फ एक जगह नहीं थी, वह एक विचार था। मेरे माता-पिता ने मेरे भाई और मुझसे कहा था कि हम अमेरिका अमेरिकी बनने आए हैं। भारतीय-अमेरिकी नहीं, सिर्फ अमेरिकी।'

जिंदल अगले सप्ताह यह भाषण देंगे, लेकिन उसके कुछ अंश ही फिलहाल जारी किए गए हैं। जिंदल किसी अमेरिकी राज्य के पहले भारतीय-अमेरिकी गवर्नर हैं और वह सोमवार को लंदन में हेनरी जैकसन सोसाइटी को संबोधित करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉबी जिंदल, अमेरिका, लुइसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल, भारतीय अमेरिकी, Bobby Jindal, America, Indo American
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com