नेपाल में स्थिति का जायज़ा लेते प्रधामनंत्री सुशील कोईराला
काठमांडू:
नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से मिले सहयोग से गदगद नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने शुक्रवार को कहा, 'वह देश धन्य है जिसे भारत जैसा पड़ोसी मिला है।'
कोईराला के निजी सचिवालय से जारी एक बयान के मुताबिक, 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें भारत जैसा पड़ोसी मिला है। नेपाल में जब भी संकट आया है भारत की ओर से ईमानदारी के साथ मदद मिली है।'
कोईराला ने कहा कि पिछले तीन दिनों से राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए जब भी वे गए भारतीय दल के प्रयासों से अभिभूत हो गए।
भारतीय दल से मिले मदद की सराहना करते हुए कोईराला ने कहा कि भारतीयों की विशेषज्ञता, कौशल और अनुभव ने नेपाल को भूकंप संकट से निपटने में बड़ी मदद की है।
कोईराला के निजी सचिवालय से जारी एक बयान के मुताबिक, 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें भारत जैसा पड़ोसी मिला है। नेपाल में जब भी संकट आया है भारत की ओर से ईमानदारी के साथ मदद मिली है।'
कोईराला ने कहा कि पिछले तीन दिनों से राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए जब भी वे गए भारतीय दल के प्रयासों से अभिभूत हो गए।
भारतीय दल से मिले मदद की सराहना करते हुए कोईराला ने कहा कि भारतीयों की विशेषज्ञता, कौशल और अनुभव ने नेपाल को भूकंप संकट से निपटने में बड़ी मदद की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, भारत की नेपाल में मदद, Nepal, PM Sushil Koirala, India Aid To Nepal