विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

होटल की चौथी मंजिल की खिड़की से निकलकर रेलिंग पर चलने लगी बच्ची और फिर... देखें Viral Video

वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह देखने के लिए बहुत ही भयानक है. इस वीडियो को टेनेरिफ (Tenerife) में रिकॉर्ड किया गया है. यूजर ने आगे लिखा, मैं इस वजह से बच्चों के साथ छुट्टियों पर जाते वक्त हमेशा ग्राउंड फ्लोर का कमरा बुक करता हूं''. 

होटल की चौथी मंजिल की खिड़की से निकलकर रेलिंग पर चलने लगी बच्ची और फिर... देखें Viral Video
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर ही कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार यह वीडियो बेहद मजेदार होते हैं लेकिन कभी-कभी इस तरह के वीडियो लोगों को डरा भी देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी तरह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची होटल की तीसरी मंजिल पर खिड़की से बाहर निकल कर रेलिंग पर चलते हुए नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: कोआला को बचाने के लिए कार लेकर कंगारू आइलैंड पहुंचे बच्चे, देखें ये Viral Video

ट्विटर पर इस वीडियो को एक रेडियो प्रड्यूसर ने शेयर किया है, जिसका नाम जेर डिक्सॉन (Jer Dixon) है. इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आप भी घबरा जाएंगे. वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, ''यह देखने के लिए बहुत ही भयानक है. इस वीडियो को टेनेरिफ (Tenerife) में रिकॉर्ड किया गया है. यूजर ने आगे लिखा, ''मैं इस वजह से बच्चों के साथ छुट्टियों पर जाते वक्त हमेशा ग्राउंड फ्लोर का कमरा बुक करता हूं''. 

आपको बता दें, टेनेरिफ, स्पेन का एक आइलैंड है. शेयर किए गए इस वीडियो में एक बच्ची होटल की चौथी मंजिल की खिड़की से बाहर निकल कर पतली सी रेलिंग पर चलते हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची खिड़की से निकल कर रेलिंग पर चलते हुए पहले बालकनी तक जाती है और फिर मुड़ कर भागते हुए खिड़की की तरफ वापस आ जाती है. 

अंग्रेजी वेबसाइट मेट्रो के मुताबिक, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस इस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com