सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विशाल लहरें, समुद्र तट पर खड़े एक शख्स को अपने साथ ले जाती हुईं नजर आ रही हैं. इस कारण कई लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान रह गए. बता दें, इस वीडियो को 31 दिसंबर को सांताक्रूज़ काउंटी (Santa Cruz County) ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यूएस (US) के नेशनल वेदर सर्विस की हाई सर्फ एडवाइजरी भी जारी की. एलए टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 20 दिसंबर 2019 को दोपहर 4 बजे हुई थी, जब एक शख्स बोनी दून बीच पर चट्टानों पर खड़ा था.
नौ सेकेंड के इस वीडियो में कैलिफोर्निया (California) के सांताक्रूज में बोनी दून बीच पर एक चट्टान पर खड़ा शख्स नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ सेकंड बाद ही एक विशेष रूप से बड़ी लहर आदमी को अपनी चपेट में ले लेती है और इस वजह से वह समुद्र में गिर जाता है. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 वर्षीय युवक को कैल फायर और कैलिफोर्निया स्टेट पार्क रेंजर्स की मदद से बचा लिया गया है. आधिकारियों का कहना है कि उन्हें उसके स्वस्थ होने की उम्मीद है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सेंटा क्रूज काउंटी ने लोगों के लिए वॉर्निंग भी जारी की है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''बीच पर जाते वक्त सावधान रहें और कभी भी समुद्र की तरह पीठ करके न खड़ें हों क्योंकि यह लहरें आपको भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, वैसे ही जैसे बोनी दून बीच पर खड़े इस शख्स को लिया''.
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''इस चट्टान पर खड़ा शख्स, एक चींटी जितना छोटा लग रहा है''. बोनी दून बीच पर समुद्र की लहर की चपेट में आए शख्स को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं