नई दिल्ली:
दुनिया के सबसे धनी उद्योगपतियों में से एक वारेन बफेट को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है। वारेन बफेट ने कहा कि उनका कैंसर जानलेवा नहीं है। बफेट के मुताबिक वह सौ फीसदी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। अपनी बीमारी की जानकारी बफे ने शेयर धारकों को लिखे एक खत में दी।
जुलाई में बफे का रेडिएशन उपचार शुरू होगा जो दो महीने तक चलेगा। 81 साल के वारेन बफेट ने चिट्ठी में लिखा है कि उनके कैट स्कैनबोन और एमआरआई से लेकर कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट में शरीर के किसी भी दूसरे हिस्से में कैंसर होने की कोई आशंका नहीं जताई गई है।
जुलाई में बफे का रेडिएशन उपचार शुरू होगा जो दो महीने तक चलेगा। 81 साल के वारेन बफेट ने चिट्ठी में लिखा है कि उनके कैट स्कैनबोन और एमआरआई से लेकर कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट में शरीर के किसी भी दूसरे हिस्से में कैंसर होने की कोई आशंका नहीं जताई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं