उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल में हमला कर 124 छात्रों सहित 126 लोगों की मौत की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान नाम के आतंकी संगठन ने ली है। तालिबान ने कहा है कि यह हमला जिहादियों के परिवारों पर हमले का बदला है।
तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने यह भी कहा कि यह हमला अफगान सीमा के निकट उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के जवाब में किया गया है। उसने कहा, 'हमने स्कूल को निशाना बनाया, क्योंकि सेना हमारे परिवारों को निशाना बनाती है। हम चाहते हैं कि वे हमारा दर्द महसूस करें।'
खुरासानी के मुताबिक, आतंकवादियों की संख्या छह है, जिनमें टारगेट किलर और सुसाइड बॉम्बर शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं