येरुशलम के पुराने शहर के एक द्वार पर इस्राइल का धुर दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी (AFP फोटो)
यरुशलम:
इस्राइल ने अपने दो नागरिकों की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के कारण फैली हिंसा के बाद यरुशलम के पुराने शहर से फिलिस्तीनी नागरिकों के निकलने पर रोक लगा दी है।
वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी आतंक के खिलाफ वह मरते दम तक लड़ेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के बाद इस्राइल पहुंचने पर नेतन्याहू ने फौरन अपने आला सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुलायी। उनके कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो में अपने संबोधन में उन्होंने कहा है, 'इस तरह के कदमों के साथ ही आतंकियों के घरों को नेस्तनाबूद करने के लिए कार्रवाई तेज की जाए।'
अल अक्सा मस्जिद परिसर में बस बुजुर्गों को इजाजत
पुलिस ने रविवार को पुराने शहर में पाबंदी की घोषणा की और यह दो दिनों तक जारी रहेगी। सिर्फ इस्राइली नागरिकों, पर्यटकों, क्षेत्र के निवासियों, कारोबारियों और छात्रों को आने-जाने की इजाजत होगी। वहीं संवेदनशील अल अक्सा मस्जिद परिसर में केवल 50 से ज्यादा उम्र के लोग जा सकेंगे। महिलाओं की उम्र पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
फिलिस्तीनी हमलावर ने शनिवार की शाम यरुशलम के पुराने शहर में दो इस्राइली नागरिकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा पाबंदी लगायी गई।
वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी आतंक के खिलाफ वह मरते दम तक लड़ेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के बाद इस्राइल पहुंचने पर नेतन्याहू ने फौरन अपने आला सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुलायी। उनके कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो में अपने संबोधन में उन्होंने कहा है, 'इस तरह के कदमों के साथ ही आतंकियों के घरों को नेस्तनाबूद करने के लिए कार्रवाई तेज की जाए।'
अल अक्सा मस्जिद परिसर में बस बुजुर्गों को इजाजत
पुलिस ने रविवार को पुराने शहर में पाबंदी की घोषणा की और यह दो दिनों तक जारी रहेगी। सिर्फ इस्राइली नागरिकों, पर्यटकों, क्षेत्र के निवासियों, कारोबारियों और छात्रों को आने-जाने की इजाजत होगी। वहीं संवेदनशील अल अक्सा मस्जिद परिसर में केवल 50 से ज्यादा उम्र के लोग जा सकेंगे। महिलाओं की उम्र पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
फिलिस्तीनी हमलावर ने शनिवार की शाम यरुशलम के पुराने शहर में दो इस्राइली नागरिकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा पाबंदी लगायी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्राइल, फिलिस्तीन, अल अक्सा मस्जिद, बेंजामिन नेतन्याहू, Israel, Palestine, Al Aqsa Mosque, Benjamin Netanyahu