
अमेजन (Amazon) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में लगी भीषण आग के बाद अब फिलीपीन्स (Philippines) में ज्वालामुखी (Volcano) के फट जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलीपीन्स के ज्वालामुखी और सिस्मोलॉजी इंस्टीट्यूट ने पहले ही ताल ज्वालामुखी में खतरनाक विस्फोट की चेतावनी जारी की थी. बता दें, ताल ज्वालामुखी फिलीपीन्स की राजधानी मनिला के बतानग्स में स्थित है.
मेट्रो यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट होने के बाद से ही ताल 500 मीटर की ऊंचाई तक लावा और राख उगल रहा है. ताल के आस-पास के इलाकों में 200 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं ज्वालामुखी में विस्फोट होने के कारण 30,000 से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा. गल्फ न्यूज के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ताल ज्वालामुखी के फटने के बाद की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
ये तस्वीरें मुख्य रूप से तालिसे, लॉरेल और बोसो-बोसो गांव की हैं, जहां ज्वालामुखी के फटने के बाद तबाही मच गई है. इनमें से कुछ तस्वीरों में लोग, सड़क और घरों की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ अन्य तस्वीरों में कार आदि राख से ढके हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखें तस्वीरें और वीडियो:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं