विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2020

ज्वालामुखी में हुआ जबरदस्त विस्फोट, राख की चादर से ढक गया पूरा शहर, देखें Photos

फिलीपीन्स के ज्वालामुखी और सिस्‍मोलॉजी इंस्टीट्यूट ने पहले ही ताल ज्वालामुखी में खतरनाक विस्फोट की चेतावनी जारी की थी. बता दें, ताल ज्वालामुखी फिलीपीन्स की राजधानी मनिला के बतानग्स में स्थित है. 

ज्वालामुखी में हुआ जबरदस्त विस्फोट, राख की चादर से ढक गया पूरा शहर, देखें Photos
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
मनीला:

अमेजन (Amazon) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में लगी भीषण आग के बाद अब फिलीपीन्स (Philippines) में ज्वालामुखी (Volcano) के फट जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलीपीन्स के ज्वालामुखी और सिस्‍मोलॉजी इंस्टीट्यूट ने पहले ही ताल ज्वालामुखी में खतरनाक विस्फोट की चेतावनी जारी की थी. बता दें, ताल ज्वालामुखी फिलीपीन्स की राजधानी मनिला के बतानग्स में स्थित है. 

मेट्रो यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट होने के बाद से ही ताल 500 मीटर की ऊंचाई तक लावा और राख उगल रहा है. ताल के आस-पास के इलाकों में 200 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं ज्वालामुखी में विस्फोट होने के कारण 30,000 से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा. गल्फ न्यूज के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ताल ज्वालामुखी के फटने के बाद की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. 

Taal Volcano is the World's only Volcano that has an island within a lake, that is on an island within a lake, that is on an island within the sea. . . [AS OF 8:00AM] The Philippine Institute of Volcanology and Seismology said that Alert Level 4 is still in effect over Taal Volcano. This means that hazardous explosive eruption is possible within hours to days. . . . . "I will work miracles in the sky above and wonders on the earth below. There will be blood and fire and clouds of smoke. The sun will turn dark, and the moon will be as red as blood before the great and wonderful day of The Lord appears. Then The Lord will save everyone who asks for His help. " -Acts 2:19-21 #taalvolcano #volcano #taaleruption2020 #volcaniceruption #eruption #nature #naturephotography #photocredit

A post shared by arla (@carlamazinggg) on

ये तस्वीरें मुख्य रूप से तालिसे, लॉरेल और बोसो-बोसो गांव की हैं, जहां ज्वालामुखी के फटने के बाद तबाही मच गई है. इनमें से कुछ तस्वीरों में लोग, सड़क और घरों की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ अन्य तस्वीरों में कार आदि राख से ढके हुए नजर आ रहे हैं. 

यहां देखें तस्वीरें और वीडियो:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: