विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

आईएसआईएस का वीडियो : सीरिया में भारतीय जिहादियों को लड़ते दिखाया गया

आईएसआईएस का वीडियो : सीरिया में भारतीय जिहादियों को लड़ते दिखाया गया
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: दुर्दांत आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक नया दुष्प्रचार वीडियो जारी किया है जिसमें क्लाश्निकोव राइफल लिए कथित तौर पर भारतीय जिहादियों के एक बड़े समूह को होम्स प्रांत में सीरियाई बलों से लड़ते दिखाया गया है। अमेरिका आधारित निजी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने कल बताया कि यह वीडियो विदेशी लड़ाकों पर आईएसआईएस के दुष्प्रचार एजेंडा का हिस्सा है।

इस्लामिक स्टेट का दुष्प्रचार एजेंडा
होम्स स्थित आतंकी संगठन की शाखा ने भारतीय लड़ाकों पर यह वीडियो जारी किया है जिसका लक्ष्य सीरियाई सरकारी बलों के खिलाफ लड़ने के लिए देश से जिहादियों की भर्ती करना है। अल मसदर न्यूज की आज की खबर में वीडियो का जिक्र करते हुए बताया गया है कि आईएसआईएस लड़ाकों ने भारतीयों से अपना देश छोड़ने और कुफ्फर के खिलाफ सीरिया में जिहाद में शामिल होने की अपील की। इसने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने भारतीय वास्तव में सीरिया के अंदर आईएसआईएस के साथ लड़ रहे हैं।

मारे जाने वाले भारतीय लड़ाकों की संख्या बढ़ी
सीरियाई अरब सेना सूत्रों के हवाले से इसने कहा है कि सीरिया के प्राचीन शहर पालमायरा के पास मारे जाने वाले भारतीय लड़ाकों की संख्या में हाल में वृद्धि हुई है। वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी नौकाओं पर सवार आतंकवादियों का समूह क्लाश्निकोव पकड़े हुए हैं। उनके पीछे आईएसआईएस के काले झंडे हैं। इसमें ज्यादातर आतंकवादियों के दाढ़ी वाले चेहरे दिखाए गए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आतंकवादी सीरियाई बलों के खिलाफ जिहाद का संकल्प ले रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com