वेटिकन सिटी में बिशपों की वेटिकन धर्मसभा ने शनिवार को समलैंगिकों को स्वीकारे जाने तथा तलाकशुदा के प्रति विनम्र व्यवहार से संबंधित दस्तावेज को स्वीकृति दे दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बिशपों और कार्डिनलों ने अंतिम दस्तावेज रिलोटियो साइनोडी (धर्मसभा की रिपोर्ट) को शनिवार को स्वीकृति दी। पोप फ्रांसिस के निवेदन पर इसे सार्वजनिक किया गया।
धर्मसभा के प्रतिभागियों ने कहा कि तलाकशुदा और पुनर्विवाहित लोग पवित्र भोज में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य मे वे इस मामले में और गहराई से विचार करेंगे।
वेटिकन प्रेस कार्यालय ने बताया कि शनिवार को स्वीकृत दस्तावेजों में बिशपों द्वारा पेश किए गए प्रस्तावों की शृंखला शामिल है, जिन पर इस साल काम करेंगे। अगली चर्चा अक्टूबर 2015 की धर्मसभा में होगी, जिसमें परिवार के विषय पर भी चर्चा होगी।
स्वीकृत दस्तावेज के मुताबिक, "समलैंगिक पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मान और विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाना चाहिए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं