
दुनिया की प्रमुख पोलियो दवा कंपनी सेनोफी पास्तुर ने आगाह किया है कि पाकिस्तान में पोलियो के बढ़ते मामले इसके पड़ोसी देश भारत आदि के लिए खतरा है।
सेनोफी पास्तुर का मुख्यालय फ्रांस के शहर लियोन में है। कंपनी ने पोलियो मुक्त देश के रूप में भारत की उपलब्धि की सराहना की है, लेकिन आगाह किया है कि जब तक यह क्षेत्र 2018 तक पोलियो मुक्त दुनिया के लक्ष्य को पूरा नहीं करता है तो उसका यह नियंत्रण जोखिम में रहेगा।
कंपनी के वैश्विक दवा विशेषज्ञ एमानुएल विडोर ने कंपनी के अत्याधुनिक दवा कारखाने का दौरा कर रहे संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में हालात चिंताजनक हैं और हालात बदतर होते दिख रहे हैं। क्षेत्र में राजनीतिक अनिश्चितता से टीकाकरण बहुत मुश्किल हो गया है और इन हालात में 2018 तक पोलियो उन्मूलन का डब्ल्यूएचओ का लक्ष्य हासिल करना कठिन होगा।'
डब्ल्यूएचओ ने मई में पाकिस्तान, सीरिया व कैमरन को सलाह दी थी कि वे आपात यात्रा कदम उठाएं ताकि पोलियो उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
गौरतलब है कि भारत ने इस साल फरवरी में बिना पोलियो के तीन साल पूरे कर लिए। यानी इन तीन साल में यहां पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया। विडोर ने इसे भारत की बड़ी उपलब्धि करार दिया।