अमेरिका ने कहा है कि मध्य-पूर्व में मौजूदा संकट का समाधान निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अमेरिका इसके लिए हमास की ओर से रॉकेट हमले रोकने पर काम कर रहा है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, अमेरिका का प्रयास रॉकेट हमले रोकने के लिए सभी उपायों को अमल में लाने पर केंद्रित है। रॉकेट हमले इजरायल में निर्दोष नागरिकों की जिंदगी को खतरे में डालता है और इससे क्षेत्र में भी खतरा उत्पन्न होता है।
इजरायल ने गाजा से होने वाले रॉकेट हमलों को रोकने के लिए मंगलवार से सैनिक अभियान छेड़ दिया है। गुरुवार दोपहर तक इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी में 800 ठिकानों को निशाना बना लिया था, जिसमें 81 फिलीस्तीनी मारे जा चुके थे और 500 से ज्यादा घायल हो चुके थे। फिलीस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने अपने पक्ष को हुई हानि की जानकारी दी थी।
साकी ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने फोन से फिलीस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की और हमास की तरफ से हो रहे रॉकेट हमले रोकने में मदद की इच्छा जताई ताकि 'जितनी जल्दी हो सके शांति बहाल किया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं