विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2014

इराक को हर तरह की सहायता मुहैया कराएगा अमेरिका

इराक को हर तरह की सहायता मुहैया कराएगा अमेरिका
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि वह दो प्रमुख शहरों मोसुल और तिकरित में फैले आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इराक सरकार को उचित सहायता मुहैया कराएगा।

व्हाइट हाउस के उप-प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, इराक की स्थिति गंभीर है और इस संकट से निपटने के उद्देश्य से कारगर और समन्वित प्रतिक्रिया देने से जुड़े प्रयासों को समर्थन देने के लिए हम इराकी नेताओं के साथ सक्रियता से काम कर रहे हैं। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जोए बाइडेन ने तुर्की के प्रधानमंत्री से मोसुल की सुरक्षा स्थिति पर बात की है।

मोसुल में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) के उग्रवादियों ने शहर के महत्वपूर्ण भागों पर और तुर्की के वाणिज्यदूतावास पर कब्जा कर लिया है तथा तुर्की के महावाणिज्यदूत एवं उनके परिवार सहित दूतावास के तुर्की कर्मियों को बंधक बना लिया है।

व्हाइट हाउस ने कहा, उपराष्ट्रपति ने आईएसआईएल की कार्रवाई पर अमेरिका द्वारा की गई निंदा को रेखांकित किया और तुर्की के कर्मचारियों तथा उनके परिवारवालों की तुरंत और सुरक्षित रिहाई की मांग की। उन्होंने आईएसआईएल के खतरे से निपटने के लिए इराकी नागरिकों और कुर्दिश सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों का समर्थन किया। बाइडेन ने तुर्की के प्रधानमंत्री एरदोगन से कहा कि अमेरिका उसके (तुर्की के) नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए तुर्की के प्रयासों का समर्थन करने तैयार है और सुरक्षा हालात के समाधान के सिलसिले में वह तुर्की तथा इराकी सरकारों के साथ संपर्क बनाए हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com