विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में नरमी नहीं बरतेगा अमेरिका : ओबामा

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में नरमी नहीं बरतेगा अमेरिका : ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
कुआलालंपुर: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि अमेरिका तथा इसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई में कोई नरमी नहीं बरतेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व पेरिस में या कहीं भी नागरिकों पर चरमपंथी हमलों को स्वीकार नहीं करेगा।

तुर्की और एशिया की अपनी नौ-दिवसीय यात्रा का समापन करते हुए ओबामा ने कहा, 'हमारा सबसे शक्तिशाली हथियार यह कहा जाना है कि हम भयभीत नहीं हैं।' उनकी इस यात्रा के दौरान पेरिस आतंकी हमलों की छाया छाई रही।

ओबामा ने इस बात पर भी जोर दिया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद को अमेरिका नीत गठबंधन के साथ जोड़ें। उन्होंने उल्लेख किया कि इस्लामिक स्टेट पिछले महीने रूसी यात्री विमान को गिराने का आरोपी है, जिसमें 224 लोग मारे गए थे।

ओबामा वाशिंगटन रवाना होने से पहले मलेशिया में बोल रहे थे। अपनी यात्रा के दौरान वह फिलीपींस और तुर्की भी गए, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात की। रूस ने जहां सीरिया में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं, वहीं ओबामा ने कहा कि मास्को रूस के मित्र सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद से लड़ रहे विद्रोहियों को निशाना बनाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। उन्होंने रूस से असद का समर्थन बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीरिया में जब तक असद सत्ता में हैं, तब तक हिंसा नहीं रुक सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, बराक ओबामा, पेरिस हमला, रूस, Islamic State, Barack Obama, Paris Attacks, Russia