विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

सीमा पर दीवार बनाने में लगे खर्च की प्रतिपूर्ति करेगा मेक्सिको : ट्रंप

सीमा पर दीवार बनाने में लगे खर्च की प्रतिपूर्ति करेगा मेक्सिको : ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि मेक्सिको सरकार के साथ इस मामले में बातचीत अभी लंबित है और उनका प्रशासन जल्द ही दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की अपनी योजना पर अमल करेगा ताकि अवैध आव्रजकों को बाहर रखा जा सके तथा मेक्सिको इसपर आने वाले खर्च की भरपाई करेगा.

छह महीने में अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘हम दीवार बनाने जा रहे हैं.’ उन्होंने उसपर ‘कांटेदार बाड़’ लगाने से इनकार किया. ट्रंप ने कहा, ‘मैं मेक्सिको से अपनी बातचीत खत्म करने के लिए एक-डेढ़ साल इंतजार कर सकता हूं, और पद मिलते ही हम यह वार्ता शुरू करेंगे. इसके लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता. निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस विभिन्न एजेंसियों और कांग्रेस से मंजूरी प्राप्त करने के प्रयासों में जुटे हैं ताकि दीवार निर्माण शुरू हो सके.’

मेक्सिको के खर्च पर अमेरिका तथा मेकिसको की सीमा पर दीवार बनाने के ट्रंप के सबसे बड़े चुनावी वादे पर किए गए सवालों के जवाब में रिपब्लिकन नेता ने उक्त बात कही. मेक्सिको ने कहा है कि वह दीवार बनाने का खर्च वहन नहीं करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, मेक्सिको सीमा पर दीवार, डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रेस कांफ्रेंस, मेक्सिको, Mexico Wall, Trump Wall, Donald Trump, Donald Trump Press Conference, Mexico Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com