विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2014

अमेरिका 1 अप्रैल से एच-1बी आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगा

वाशिंगटन:

बेहद लोकप्रिय एच-1बी वीजा पाने के इच्छुक 1 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। यह बात अमेरिकी सरकार की एजेंसी ने कहा।

पिछले साल की ही तरह अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकेगी, जो सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े पेशेवरों और सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के मद्देनजर ओबामा सरकार और निजी क्षेत्र दोनों ही सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर बहुत जोर दिया जा रहा है और उम्मीद है कि एच-1बी वीजा की मांग 1 अप्रैल से शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी वीजा, एच1बी वीजा, वीजा आवेदन, US Visa, H-1B Visa, Visa Application