विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत

ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह किए गए अमेरिकी हमले में मौत हो गई है.

बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत
ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) जनरल कासिम सुलेमानी की हवाई हमले में मौत- (फाइल फोटो)
  • बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमला
  • मारा गया ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी
  • यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह किए गए अमेरिकी हमले में मौत हो गई है. अलजज़ीरा में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इराक में कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है, और कहा है कि यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किया गया था, जिसका लक्ष्य कथित रूप से ईरान द्वारा भविष्य में किए जा सकने वाले संभावित हमलों को रोकना था.

अमेरिकी दूतावास पर हमला, दीवार तोड़ लगाए ‘अमेरिका मुर्दाबाद' के नारे, गुस्साए ट्रंप ईरान को चेतावनी देते हुए बोले...

अलजज़ीरा के अनुसार, इराकी अधिकारियों तथा सरकारी टेलीविज़न ने रिपोर्ट किया है कि सुलेमानी के अलावा शुक्रवार तड़के किए गए हमले में इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहान्दिस भी मारा गया है.

इस बीच, समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा है कि विदेशों में तैनात अमेरिकी फौजियों की रक्षा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने निर्णायक कार्रवाई कर IRGC के मुखिया कासिम सुलेमानी को मार गिराया, जिसे अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. व्हाइट हाउस के अनुसार, जनरल सुलेमानी इराक तथा आसपास के क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिकों पर हमले की सक्रिय रूप से साज़िश रच रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com