प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले दो प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच का रिश्ता दुनिया के सबसे अहम साझेदारियों में से एक बना हुआ है और इसमें लगातार प्रगति करने के अवसर हैं, जो दोनों देशों को फायदा पहुंचाएगा।
सीनेटर जान कॉरनिन ने कहा, दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अमेरिका और भारत का रिश्ता दुनिया की सबसे अहम साझेदारियों में से एक बना हुआ है। हम गर्मजोशी से अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपने रिश्तों को बढ़ाने के लिए और उन क्षेत्रों की शिनाख्त करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं, जिन्हें हम आने वाले सालों में प्रगाढ़ कर सकते हैं।
कॉरनिन ने सीनेटर मार्क वार्नर के साथ एक संयुक्त बयान में कहा, सीनेट इंडिया कॉकस के सह-संस्थापक और सह-अध्यक्ष के रूप में मैं अमेरिका-भारत साझेदारी को उसकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने में मदद जारी रखने का उत्सुक हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं