विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2018

अमेरिका ने कहा-दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमका रहा चीन 

अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमकाने और उनपर दबाव बनाने के लिए चीन मिसाइलों की तैनाती कर रहा है.

अमेरिका ने कहा-दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमका रहा चीन 
दक्षिण चीन सागर (फाइल फोटो)
सिंगापुर: अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमकाने और उनपर दबाव बनाने के लिए चीन मिसाइलों की तैनाती कर रहा है.उन्होंने कहा कि वाशिंगटन इस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने में कोई लापरवाही नहीं करना चाहता है.सिंगापुर में शांग्रीला वार्ता के दौरान अपने संबोधन में मैटिस ने कहा, 'कोई भूल मत कीजिए.अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद है.यह हमारी प्राथमिकता है'.इस सालाना सम्मेलन में सुरक्षा अधिकारियों, ठेकेदारों और अकादमिक क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें : विवादित दक्षिण चीन सागर में रक्षा प्रणाली को मजबूत करना हमारा हक : चीन

मैटिस ने दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गो में शुमार दक्षिण चीन सागर के कृत्रिम द्वीपों में बीजिंग को सैन्य गतिविधि बंद करने को कहा.उन्होंने कहा, 'हमें मालूम है कि चीन को आने वाले वर्षो में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. चीन अगर इस क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए शांति और समृद्धि चाहता है तो हम उसे मदद करने को तैयार हैं'.हालांकि चीन के सन्य अधिकारी ने मैटिस के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया.

यह भी पढ़ें : समुद्र में आवाजाही की स्वतंत्रता वाली व्यवस्था को कोई एकपक्षीय तरीके से नहीं बदल सकता: निर्मला सीतारमण 

VIDEO:'द. चीन सागर में भारतीय नौसेना कर सकते हैं तैनात'





(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com