विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2014

इराक के लिए 300 सैन्य सलाहकार उपलब्ध : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

इराक के लिए 300 सैन्य सलाहकार उपलब्ध : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका इराक में लक्षित सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार है। इतना ही नहीं अमेरिका वहां बढ़ते चरमपंथी आतंकवादियों के खतरे से लड़ने में मदद भी करेगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका इराक में कम से कम 300 सैन्य सलाहकारों को भेजने को तैयार है।

ओबामा इराक में अमेरिकी अभियानों पर ताजा स्थिति से अवगत करा रहे थे। इराक में अलकायदा से प्रेरित आतंकवादियों ने अस्थिरता की स्थिति पैदा कर दी है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका बगदाद और उत्तरी इराक में संयुक्त अभियान केंद्र का गठन कर रहा है।

हालांकि ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी युद्धक सेना इराक से वापसी नहीं करेगी।

ओबामा का कहना है कि अमेरिका ने बगदाद में आतंकवाद के खतरों की बेहतर समझ के लिए इराक में अपनी खुफिया, सतर्कता और टोही अभियानों में वृद्धि कर दी है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक समस्या, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, इराक में सैन्य कार्रवाई, Iraq Crisis, US President Barack Obama