विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

अमेरिका ने फिर चेताया पाक को, कहा- आतंकी संगठनों के प्रति रुख बदल कर कार्रवाई करे पाकिस्तान

अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों के प्रति अवश्य ही अपना रूख बदलना चाहिए.

अमेरिका ने फिर चेताया पाक को, कहा- आतंकी संगठनों के प्रति रुख बदल कर कार्रवाई करे पाकिस्तान
अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी सरजमीं पर आतंकी गतिविधियों को बंद करे (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों के प्रति अवश्य ही अपना रूख बदलना चाहिए और उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसा कि ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि पाकिस्तान को अवश्य ही अपना रूख बदलना चाहिए.’ दरअसल, उनसे ब्रिक्स घोषणापत्र के बारे में पूछा गया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र किया गया. ये संगठन क्षेत्र में समस्या पैदा कर रहे हैं.

पढ़ें: पाकिस्तान के हथियार कहीं आतंकियों के हाथ न लग जाएं : अमेरिका ने जाहिर की चिंता

प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह क्षेत्र में खतरा पैदा कर रहे पाक स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि यह इन संगठनों को पनाह दे रहा है.

पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर चेताया कट्टरपंथियों को पनाह देना बंद करे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक समाचार चैनल से कहा कि आतंकी संगठनों के बारे में ब्रिक्स की चिंताओं को चीन का आधिकारिक रूख नहीं मानना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com