विज्ञापन
This Article is From May 10, 2018

सिंगापुर में 12 जून को किम जोंग उन से मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'किम जोंग उन और मेरे बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को सिंगापुर में होगी. हम दोनों इसे विश्व शांति के लिए बेहद खास पल बनाने की कोशिश करेंगे.'

सिंगापुर में 12 जून को किम जोंग उन से मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 12 जून को सिंगापुर में किम जोंग उन से मिलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे.
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'किम जोंग उन और मेरे बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को सिंगापुर में होगी. हम दोनों इसे विश्व शांति के लिए बेहद खास पल बनाने की कोशिश करेंगे.'

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने तीन अमेरिकी बंदियों को रिहा किया 

इससे पहले उत्तर कोरिया द्वारा रिहा करने के बाद दक्षिण कोरियाई मूल के तीन अमेरिकी नागरिक अमेरिका लौट आए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया से रिहा किए गए तीनों अमेरिकियों से वाशिंगटन के नजदीक स्थित हवाई अड्डे पर मुलाकात की. 

यह भी पढ़ें : क्या सच में डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? रिपब्लिकन सांसदों ने किया नामांकित

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया हेलीकॉप्टर से जाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे और वहां उन्होंने किम डोंग चुल, किम हैक सॉन्ग और टोनी किम का स्वागत किया. उत्तर कोरिया ने इन्हें बुधवार को रिहा किया था. ट्रंप और मेलानिया आधी रात को यहां पहुंचे और विमान के अंदर जाकर निजी तौर पर उनसे मुलाकात की. ट्रंप ने तीनों अमेरिकियों को रिहा करने के किम के कदम की सराहना करते हुए कहा, 'ऐसा माना जा रहा था कि हम बैठक के दौरान इन तीनों लोगों की रिहाई सुनश्चित कर पाएंगे और बैठक के बाद उन्हें वापस ला पाएंगे.' 

यह भी पढ़ें : किम जोंग से बातचीत के लिए उत्साहित हैं डोनाल्ड ट्रंप, जश्न मनाएंगे

उन्होंने कहा, 'बैठक से पहले उन्हें रिहा करना उनकी अच्छाई है. सच कहूं तो हमें नहीं लगा था कि यह मुमकिन होगा और उन्होंने कर दिया.' अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्तों में अचानक आए बदलावों और आगामी शिखर वार्ता पर ट्रंप ने कहा, 'हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने हमारे साथी छोड़ दिए. यह बड़ी बात है. मेरे लिए यह बेहद मायने रखता है.' 

(इनपुट : भाषा)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com