विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका उत्तर कोरिया को पूरी तरह बरबाद कर सकता है

उन्होंने कहा कि अमेरिका में हम अपने जीने के तरीके को दूसरे पर नहीं थोपते.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका उत्तर कोरिया को पूरी तरह बरबाद कर सकता है
संयुक्त राष्ट्र आम सभा में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  कहा कि संयुक्त राष्ट्र का गठन दो विश्व युद्धों के बाद हुआ. पीस, सावरिंटी, सिक्यूरिटी और प्रॉस्पेरिटी के चार पिलर पर संयुक्त राष्ट्र टिका है. उन्होंने कहा कि यूएन की सफलता उसके सदस्यों की आजादी है. उन्होंने कहा कि यूएन के सदस्यों की संप्रभुता बनी रहे. सदस्य देशों में एक दूसरे का सम्मान बना रहे यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में हम अपने जीने के तरीके को दूसरे पर नहीं थोपते. उन्होंने कहा कि अमेरिका के संविधान के 230 साल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वी द पीपल... अमेरिकी संविधान के सबसे खूबसूरत शब्द हैं.

उत्तर कोरिया पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया को पूरी तरह बरबाद कर सकता है. उन्होंने कहा कि रॉकेट मैन (किम जॉन्ग उन) वह अपने और अपनी सत्ता के लिए सुसाइड मिशन पर है. उन्होंने यूएन के सदस्यों से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर किम सरकार अलग थलग कर दें ताकि उसका विरोधी रवैया बदले.

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने सुषमा स्वराज को बताया 'करिश्माई' विदेश मंत्री

उन्होंने कहा कि यहां के लोग संप्रभुता में यकीन करते हैं. सरकार की पहली प्राथमिकता अपने लोगों के प्रति है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं अमेरिकीलोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा करूं. यहीं काम सभी राष्ट्राध्यक्षों का है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया और खासतौर पर अपने सहयोगियों के लिए अच्छा दोस्त साबित होगा. 
VIDEO: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने अपनी आजादी और कई और देशों के लोगों की आजादी के लिए अपने जानें दी हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते की आज आलोचना करते हुए इसे ‘शर्मिंदा करने वाला’ बताया. इस तरह उन्होंने संकेत दिए कि वह या तो इस ऐतिहासिक समझौते को खत्म करना चाहते हैं या फिर इस पर दोबारा बातचीत करना चाहते हैं. ट्रंप ने संरा महासभा में कहा, ‘‘ साफ शब्दों में कहें तो यह बड़ी शर्म की बात है कि यह समझौता किया गया .’ उन्होंने कहा, ‘‘ विश्वास कीजिए अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया हमारे साथ आए और मांग करे कि ईरान सरकार मौत और तबाही के तांडव को बंद करे.’’ 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: