आस्ट्रेलिया की एक महिला को 2017 में गोली मारने वाले अमेरिका के एक पुलिस अधिकारी को मिनीपोलिस ज्यूरी ने मंगलवार को हत्या का दोषी ठहराया. गोरी मारने की घटना के बाद मिडवेर्स्टन शहर पुलिस बल ने मोहम्मद नूर (33) को नौकरी से निकाल दिया था. उसे हत्या का दोषी पाया गया है. नूर ने अदालत को बताया था कि उसने एक आस्ट्रेलियाई नागरिक जस्टिन डायमंड को गोली मारी जो अपने मंगेतर से शादी करने के लिए अमेरिका आई थी.
BJP को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहा आरएसएस, 11 हजार स्वयंसेवक करेंगे 70 हजार बैठक
वह अपने मंगेतर को बचाने के दौरान मारी गई, क्योंकि डायमंड ने जो इमरजेंसी कॉल उसे की थी, उससे उसे अपने ऊपर हमले की आंशका थी. इस पर अभियोजकों ने जोर देकर कहा कि गोली चलाना अनुचित और पुलिस विभाग की प्रशिक्षण नीति के विपरीत था.
(इनपुट भाषा से)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं