विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

हम मुंबई हमलों के मामले में जवाबदेही और न्याय होते देखना चाहते हैं : अमेरिका

हम मुंबई हमलों के मामले में जवाबदेही और न्याय होते देखना चाहते हैं : अमेरिका
मुंबई का ताज होटल.... यहां भी आतंकियों ने हमला किया...
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन द्वारा अंजाम दिए गए मुंबई आतंकी हमलों के मामले में ‘जवाबदेही और न्याय’ होते देखना चाहते हैं.

विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, हम इस बात पर बेहद स्पष्ट रहे हैं कि हम मुंबई हमलों के मामले में जवाबदेही तय होते और न्याय होते देखना चाहते हैं. एक सवाल के जवाब में टोनर ने कहा, उन भयावह हमलों में अमेरिकी नागरिकों ने अपनी जान गंवाई.

हम लंबे समय से आतंकवाद से निपटने में सहयोग को बढ़ावा देते रहे हैं और इस बात पर जोर भी देते रहे हैं और इसमें इस संदर्भ में भारत और पाकिस्तान के बीच खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान भी शामिल है. उन्होंने कहा, हम अपनी चिंताएं स्पष्ट कर रहे हैं कि उन्हें उन सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो उनकी धरती से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं या वहां अपना गढ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह लंबे समय से हमारा उद्देश्य रहा है. इसमें प्रगति देखने को मिली है, लेकिन इसमें और प्रगति की जरूरत है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान आतंकी संगठन, मुंबई आतंकी हमला, 26/11, US, America, Mumbai Attack