विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

अमेरिका ने दोहराया, कश्मीर मुद्दे का हल भारत-पाकिस्तान को करना होगा

अमेरिका ने दोहराया, कश्मीर मुद्दे का हल भारत-पाकिस्तान को करना होगा
पाकिस्तानी सेनाप्रमुख राहील शरीफ...
वाशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के समाधान में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है और भारत और पाकिस्तान को वार्ता के माध्यम से ही समस्या का समाधान करना होगा। यह बात ऐसे समय में कही गई है, जब यहां यात्रा पर आए पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ ने एक दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।

भारत-पाक को शुरू करनी चाहिए वार्ता
विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने नियंत्रण रेखा पर हिंसात्मक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मसले के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान को फिर से वार्ता शुरू करनी चाहिए।

किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जहां तक कश्मीर की बात है, तो मैं यही कहूंगा कि हम नियंत्रण रेखा पर किसी भी प्रकार की हिंसा को लेकर चिंतित हैं और हम भारत तथा पाकिस्तान, दोनों देशों की सरकारों से नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने और इन मुद्दों के समाधान के लिए वार्ता पुन: आरंभ करने की अपील करते रहेंगे। किर्बी ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, इस पर (कश्मीर पर) दोनों पक्षों को मिलकर काम करना होगा।

पाक के सेना प्रमुख से हुई है मुलाकात
शरीफ ने विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में कल केरी से मुलाकात की थी और सुरक्षा संबंधी मामलों और अफगानिस्तान शांति वार्ता पर केंद्रित अपनी इस बैठक में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया था। किर्बी ने कहा,  मैं आपको यही बता सकता हूं कि उन्होंने गुरुवार को सेना प्रमुख शरीफ से मुलाकात के दौरान सुरक्षा संबंधी उस बातचीत को आगे बढ़ाया, जो उन्होंने अक्तूबर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ की थी।

उन्होंने कहा, वाशिंगटन में सेना प्रमुख के साथ वार्ता पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हमारी नियमित, री द्विपक्षीय वार्ताओं की विस्तृत सीरीज का हिस्सा है और हम हमारे द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों से जुड़ी उपयोगी वार्ताओं को प्रोत्साहित करते हैं। किर्बी ने कहा, रक्षामंत्री ने अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आपसी चिंता के मुद्दों को सुलझाने में और क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि बनाए रखने में इसकी महत्ता को और पुष्ट किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, अमेरिका, भारत-पाकिस्तान वार्ता, Kashmir Issue, US, India-Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com