
- अमेरिका के टेक्सास में अचानक आई विनाशकारी बाढ़ में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से अधिक लोग लापता हैं.
- न्यू मैक्सिको के रुइदोसो में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आई, जिससे कई घर बह गए और गैस रिसाव की घटनाएं भी सामने आईं.
- रुइदोसो में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं, जहां रियो रुइदोसो नदी का जलस्तर 20 फीट से अधिक बढ़ गया है और कई पुल जलमग्न हो गए हैं.
अमेरिका इस समय जल-प्रलय से जूझ रहा है. जहां एक तरफ अमेरिका के टेक्सास में बचावकर्मी पिछले सप्ताह अचानक आई विनाशकारी बाढ़ (फ्लैश फ्लड) के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं, वहीं न्यू मैक्सिको के एक पहाड़ी शहर में भी भारी बारिश के बाद मंगलवार को खतरनाक बाढ़ आ गई. यहां पानी के कई घर बहते भई दिखें. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यू मैक्सिको के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्क के दक्षिण में बसे एक छोटे से इलाके रुइदोसो में अचानक बाढ़ की आपात स्थिति घोषित कर दी है.
रुइदोसो के मेयर लिन क्रॉफर्ड के अनुसार, बाढ़ में बह गए या क्षतिग्रस्त हुए घरों में गैस रिसाव की खबरें हैं. अचानक आए बाढ़ के पानी में कई लोग फंस गए हैं. मेयर क्रॉफर्ड ने कहा कि क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किए गए.
BREAKING 🚨 MASSIVE flooding is now currently unfolding in Ruidoso, New Mexico. It is sweeping structures away in seconds
— MAGA Voice (@MAGAVoice) July 9, 2025
Please pray for them 🙏
pic.twitter.com/YjFBOuLFJO
109 की मौत, 160 लापता... टेक्सास में क्या हैं हालात?
दूसरी तरफ टेक्सास में स्थिति और गंभीर बनी हुई है. यहां विनाशकारी बाढ़ के बाद 160 से अधिक लोग लापता हैं. गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक, इस त्रासदी ने अब तक 109 लोगों की जान ले ली है. इसमें कम से कम 27 लड़कियां और काउंसलर शामिल हैं, जो ग्वाडालूप नदी के किनारे एक समर कैंप- कैंप मिस्टिक में रह रहे थे. शुक्रवार को चार जुलाई (अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस) की छुट्टी थी और उसी दिन सुबह-सुबह कुछ देर में ही पानी का स्तर 10 मिटर तक उठ गया जिसके कारण नदी का बांध टूट गया और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई.
अचानक आई बाढ़ के चार दिन बाद, जीवित बचे लोगों के मिलने की उम्मीदें कम होती जा रही थीं और एबॉट ने चेतावनी दी थी कि मौतों का आंकड़ां अभी भी बढ़ सकता है.