विज्ञापन

देखते-देखते बाढ़ में बहा घर... अमेरिका के न्यू मैक्सिको में 'जल-प्रलय' से तबाही, टेक्सास में 109 मरे

US flood Updates: अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि न्यू मैक्सिको की रियो रुइदोसो नदी कुछ देर में ही 20 फीट (छह मीटर) से अधिक ऊंची हो गई है, जिससे क्षेत्र में कई पुल जलमग्न हो गए हैं.

देखते-देखते बाढ़ में बहा घर... अमेरिका के न्यू मैक्सिको में 'जल-प्रलय' से तबाही, टेक्सास में 109 मरे
अमेरिका के न्यू मैक्सिको में 'जल-प्रलय' से तबाही
  • अमेरिका के टेक्सास में अचानक आई विनाशकारी बाढ़ में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से अधिक लोग लापता हैं.
  • न्यू मैक्सिको के रुइदोसो में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आई, जिससे कई घर बह गए और गैस रिसाव की घटनाएं भी सामने आईं.
  • रुइदोसो में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं, जहां रियो रुइदोसो नदी का जलस्तर 20 फीट से अधिक बढ़ गया है और कई पुल जलमग्न हो गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका इस समय जल-प्रलय से जूझ रहा है. जहां एक तरफ अमेरिका के टेक्सास में बचावकर्मी पिछले सप्ताह अचानक आई विनाशकारी बाढ़ (फ्लैश फ्लड) के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं, वहीं न्यू मैक्सिको के एक पहाड़ी शहर में भी भारी बारिश के बाद मंगलवार को खतरनाक बाढ़ आ गई. यहां पानी के कई घर बहते भई दिखें. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यू मैक्सिको के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्क के दक्षिण में बसे एक छोटे से इलाके रुइदोसो में अचानक बाढ़ की आपात स्थिति घोषित कर दी है.

रुइदोसो के मेयर लिन क्रॉफर्ड के अनुसार, बाढ़ में बह गए या क्षतिग्रस्त हुए घरों में गैस रिसाव की खबरें हैं. अचानक आए बाढ़ के पानी में कई लोग फंस गए हैं. मेयर क्रॉफर्ड ने कहा कि क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किए गए.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है जिसमें पानी के तेज बहाव के कारण एक पूरा घर बहता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रियो रुइदोसो नदी 20 फीट (छह मीटर) से अधिक ऊंची हो गई है, जिससे क्षेत्र में कई पुल जलमग्न हो गए हैं.

109 की मौत, 160 लापता... टेक्सास में क्या हैं हालात?

दूसरी तरफ टेक्सास में स्थिति और गंभीर बनी हुई है. यहां विनाशकारी बाढ़ के बाद 160 से अधिक लोग लापता हैं. गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक, इस त्रासदी ने अब तक 109 लोगों की जान ले ली है. इसमें कम से कम 27 लड़कियां और काउंसलर शामिल हैं, जो ग्वाडालूप नदी के किनारे एक समर कैंप- कैंप मिस्टिक में रह रहे थे. शुक्रवार को चार जुलाई (अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस) की छुट्टी थी और उसी दिन सुबह-सुबह कुछ देर में ही पानी का स्तर 10 मिटर तक उठ गया जिसके कारण नदी का बांध टूट गया और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई.

ग्वाडालूप नदी का बारिश से भरा पानी कैंप मिस्टिक में पेड़ों की चोटी और केबिनों की छतों तक पहुंच गया. कैंप में लड़कियां रात को सोईं थीं. बाढ़ के पानी ने उनमें से कुछ को अपने साथ बहा दिया और अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ दिया. कैंप में कंबल, टेडी बियर और अन्य सामान कीचड़ में सने हुए थे. जाहिर तौर पर पानी की रफ्तार से केबिनों की खिड़कियां भी टूट गईं.

अचानक आई बाढ़ के चार दिन बाद, जीवित बचे लोगों के मिलने की उम्मीदें कम होती जा रही थीं और एबॉट ने चेतावनी दी थी कि मौतों का आंकड़ां अभी भी बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के टेक्सास में क्यों आया 'जल प्रलय'? पेड़ पर लटकी मिल रही बॉडी, अबतक 82 की मौत- 41 लापता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com