विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

अमेरिकी सांसदों ने पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया

अमेरिकी सांसदों ने पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया
प्रतीकात्मक फोटो
वॉशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के लक्षित हमलों का समर्थन किया है.

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोकेट्रिक व्हिप सांसद स्टेनी होयर ने कल ट्विटर पर लिखा, "भारत के खिलाफ उरी हमला भीषण था. इसमें शहीद हुए जवानों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. मैं भारत के आतंकवाद रोधी अभियान पर लगातार करीबी नजर रखूंगा."

अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने एक ट्वीट में लिखा, "हमारी सहानुभूति और समर्थन भारत के साथ है, क्योंकि उन्होंने उरी में जो आतंकवादी हमला झेला है, वे उसका सामना करने के लिए काम रहे हैं." एरिजोना के सीनेटर जेफ फ्लेक ने कहा, "कश्मीर स्थित भारतीय सेना के बेस पर पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं. आतंकवाद से लड़ने में हम भारत के साथ हैं."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उरी हमला, उरी आतंकवादी हमला, पाकिस्तान, पीओके, पाक अधिकृत कश्मीर, सर्जिकल स्ट्राइक, Uri Attack, Uri Terror Attack, Pakistan, PoK, Surgical Strike