विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

हवाई हमले में मारा गया आईएसआईएस का 'सूचना मंत्री' डॉ. वाइल : पेंटागन

हवाई हमले में मारा गया आईएसआईएस का 'सूचना मंत्री' डॉ. वाइल : पेंटागन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि सीरिया में गठबंधन सेना की ओर से किए गए एक हवाई हमले में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का 'सूचना मंत्री' मारा गया है. बीते 30 अगस्त को भी आईएसआईएस का एक शीर्ष नेता मारा गया था.

पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि वाइल आदिल हसन सलमान अल-फयाद के नाम से मशहूर डॉ. वाइल सीरिया में आईएसआईएस के गढ़ राक्का के पास किए गए एक हवाई हमले में मारा गया है.

कुक ने कहा, 'सात सितंबर को गठबंधन बलों ने सीरिया के राक्का के पास काफी करीब से हमला किया, जिसमें डॉ. वाइल को निशाना बनाकर मार गिराया गया. यह आईएसआईएस के सबसे बड़े नेताओं में से एक था'. उन्होंने बताया कि कुक आईएसआईएस के सूचना मंत्री के तौर पर काम करता था और संगठन के नेतृत्व समूह - वरिष्ठ शूरा परिषद - का प्रमुख सदस्य था.

वाइल आईएसआईएस की ओर से जारी किए जाने वाले प्रचार वीडियो के निर्माण से जुड़े कामों की निगरानी करता था. इस तरह के वीडियो में आईएसआईएस की ओर से बंदियों को दी जाने वाली यातनाएं या उनकी हत्या दिखाई जाती रही है. वह आईएसआईएस के प्रवक्ता अबु मुहम्मद अल-अदनानी का करीबी सहयोगी था. कुक ने कहा कि अल-अदनानी को गठबंधन बलों ने 30 अगस्त को मार गिराया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com