वाशिंगटन:
अमेरिका रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने कहा कि अमेरिका चार साल पहले की अपेक्षा अब अधिक सुरक्षित है और एक दशक से भी लम्बे युद्ध के बाद एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।
पेनेटा ने व्हाइट हाउस में कहा, हमारे खुफिया एवं सैन्य पेशेवरों की सराहनीय प्रतिबद्वता की वजह से अमेरिका सुरक्षित एवं चार साल पहले की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है और एक दशक से भी लंबे युद्ध के बाद हम एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेब्रास्का के पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगेल को पेनेटा की जगह अगला रक्षा मंत्री और जॉन ब्रेनन को नया सीआईए का निदेशक नियुक्त किया।
पेनेटा ने अपने बयान में कहा, और इस निर्णायक मोड़ पर पहुंच कर हमने 21वीं शताब्दी के लिए एक नई रक्षा नीति तैयार की है। जॉन के नेतृत्व में हमने अलकायदा के नेतृत्व को बर्बाद कर दिया है और हमारे देश पर हमला करने की उनका क्षमता कम कर दी है। उन्होंने कहा, हमने इराक में युद्ध खत्म किया और हम अफगानिस्तान में युद्ध को एक सम्मानजनक अंत तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच दशकों तक सार्वजनिक जीवन जीने के बाद वह निजी जीवन और कैलिफोर्निया में अपने घर लौटेंगे। पेनेटा ने हेगेल को अगला रक्षा मंत्री नियुक्त करने के ओबामा के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वह हेगेल को लंबे वक्त से जानते हैं।
पेनेटा ने व्हाइट हाउस में कहा, हमारे खुफिया एवं सैन्य पेशेवरों की सराहनीय प्रतिबद्वता की वजह से अमेरिका सुरक्षित एवं चार साल पहले की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है और एक दशक से भी लंबे युद्ध के बाद हम एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेब्रास्का के पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगेल को पेनेटा की जगह अगला रक्षा मंत्री और जॉन ब्रेनन को नया सीआईए का निदेशक नियुक्त किया।
पेनेटा ने अपने बयान में कहा, और इस निर्णायक मोड़ पर पहुंच कर हमने 21वीं शताब्दी के लिए एक नई रक्षा नीति तैयार की है। जॉन के नेतृत्व में हमने अलकायदा के नेतृत्व को बर्बाद कर दिया है और हमारे देश पर हमला करने की उनका क्षमता कम कर दी है। उन्होंने कहा, हमने इराक में युद्ध खत्म किया और हम अफगानिस्तान में युद्ध को एक सम्मानजनक अंत तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच दशकों तक सार्वजनिक जीवन जीने के बाद वह निजी जीवन और कैलिफोर्निया में अपने घर लौटेंगे। पेनेटा ने हेगेल को अगला रक्षा मंत्री नियुक्त करने के ओबामा के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वह हेगेल को लंबे वक्त से जानते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं